सर्दी में जोड़ों का दर्द कैसे ठीक करें, चुटकियों में हल्दी खींच लेगी सारा दर्द | Boldsky

2021-12-02 6

With the onset of winter, people complain of joint pain. Actually, due to low temperature, the muscles get stretched, due to which there is swelling and stiffness in the veins. Due to this, there is unbearable pain in the joints. People who already have joint complaints face a lot of problems. Although people eat balms, medicines, oils and hot things to relieve joint pain, but they do not provide any relief. In such a situation, you can adopt an effective recipe of turmeric. Turmeric has anti-biotic, anti-bacterial and anti-inflammatory properties, which is helpful in relieving joint pain. No matter how old the pain of knees and joints is, turmeric will pull all the pain and give relief. Let us tell you the easy recipe to remove joint pain...

सर्दियां शुरू होते ही लोगों को जोड़ों में दर्द की शिकायत रहती हैं। दरअसल, कम टेंपरेचर के कारण मांसपेशियों में खिंचाव पड़ता है, जिससे नसों में सूजन व अकड़न आ जाती है। इसके कारण जोड़ों में असहनीय दर्द होता है। जिन लोगों को पहले से ही ज्वांइट की शिकायत हो उन्हें काफी दिक्कत होती है। हालांकि लोग जोड़ दर्द दूर करने के लिए बाम, दवाइयां, तेल और गर्म चीजें खाते हैं लेकिन उससे कोई आराम नहीं मिलता। ऐसे में आप हल्दी का असरदार नुस्खा अपना सकते हैं। हल्दी में एंटी-बायोटिक, एंटी-बैक्टीरियल व एंटी इंफ्लामेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ दर्द को दूर करने में मददगार है। कितना भी पुराना घुटनों और जोड़ों का दर्द क्यों ना हो हल्दी सारा दर्द खींच लेगी और आरम दिलाएगी। चलिे आपको बताते हैं जोड़ दर्द दूर करने का आसान नुस्खा...

#SardiMeinJodoKaDardKaiseThikKare

Videos similaires